Cricket Fans likley to watch IPL 2021 remaining matches in UAE| Oneindia Sports

2021-05-31 35




The remainder of the Indian Premier League (IPL) 2021, set to be played in the United Arab Emirates (UAE) in the September 15-October 10 window, is going to witness crowds in stands. According to Cricbuzz, the UAE government has the policy to permit crowds for sporting events on the condition that they have been vaccinated. Additionally, most of the UAE population have received their vaccines for the dreaded COVID-19.


UAE में IPL 2021 हो रहा है. IPL 2021 के बचे हुए मुकाबले युएई के तीन शहरों में खेले जाएंगे. BCCI ने युएई बोर्ड से बात कर ली है. और मिड सितम्बर में आईपीएल का आयोजन हो सकता है. खबरें तो कुछ ऐसी ही है. हालाँकि, BCCI आने वाले दस दिनों के अंदर ही शेड्यूल का एलान कर सकता है. लेकिन, UAE में होने वाले आईपीएल में इस बार कुछ ख़ास है. इस बार IPL 2021 बंद दरवाजों में नहीं बल्कि दर्शकों के बीच खेले जा सकते हैं. यानी कि स्टेडियम में दर्शक खेलने आ सकेंगे. इस बात की पुष्टि तो नहीं हुई है

#IPL2021 #UAE #BCCI